ओस की एक बून्द सी होती है बेटियां
स्पशZ खुरदरा हो तो रोती है बेटियां
रोशन करेगा बेटा तो एक ही कुल को
दो-दो कुल की लाज को ढोती है बेटियां
हीरा है अगर बेटा तो मोती है बेटियां
कांटों की राह पे ये खुद ही चलती रहेगी
और के लिये फूल ही बोती है बेटियां
विधि का विधान है यही दुनियां की रस्म है
मुठ्ठी में भरे नीर सी होती है बेटियां
Tuesday, February 9, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment